31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्वालियर,ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा सागर जिले के बम्होरी बिका उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संचारण संधारण संभाग सागर के ढाना वितरण केन्द्र के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बम्होरी बिका का औचक निरीक्षण कर विद्युत वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण केन्द्र में कार्मिकों के कामकाज और साफ-सफाई एवं बेहतर विद्युत व्यवस्था को लेकर जूनियर इंजीनियर एवं स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के माहौल में काम करने से कार्मिक की क्षमता में वृद्धि होती है और कार्मिक प्रसन्न होकर कार्य करते हैं।
    इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र की लॉगशीट में ‘‘सफाई व्यवस्था अच्छी है‘‘ टीप भी दर्ज की। इस दौरान मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र के.एल.वर्मा सहित सागर वृत्त के अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts