28.3 C
Bhopal
November 6, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

ग्वालियर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएँ, अनुदान सरकार देगी – भारत सिंह कुशवाह,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह द्वारा बेरजा में लगभग 121 लाख लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन

ग्वालियर। किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ फल, फूल, मसाला, सब्जियाँ एवं औषधीय वनस्पति की खेती करें। साथ ही उपज की अधिक कीमत प्राप्त करने के लिये खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएँ। इन सभी उद्यानिकी फसलों एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने के लिये प्रदेश सरकार 50 प्रतिशत तक अनुदान देती है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने बेरजा में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर सह विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।
    श्री कुशवाह ने इस अवसर पर लगभग एक करोड़ 21 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। जिसमें लगभग एक करोड़ 10 लाख रूपए लागत की नल-जल योजना शामिल है। इस नल-जल योजना से बेरजा गाँव के हर घर में नल से पानी पहुँचेगा। जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उसमें ग्राम बेरजा में सीसी रोड़ और पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवॉल शामिल है।
    शनिवार को बेरजा के स्कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि किसानों की आय तभी दोगुनी होगी जब वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें भी प्रमुखता से अपनायेंगे। साथ ही किसान सरकारी अनुदान पर खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाकर अपने पूरे परिवार को रोजगार से जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा सरकार खेतों की चैन फैंसिंग के लिये भी अनुदान मुहैया कराती है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि मुरार विकासखण्ड के सभी ग्रामों में युवाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। इसी तरह हर गाँव में नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाए जायेंगे। सरकार द्वारा जरूरतमंदों के नि:शुल्क दांत भी लगवाए जायेंगे।
कार्यक्रम में सर्वश्री बैजनाथ सिंह घुरैया, अरविंद राणा, सुनील शर्मा, नरेन्द्र सिंह सिकरवार, केशव सिंह गुर्जर, श्रीमती ममता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा एसडीएम श्रीमती पुष्पा पुषाम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारीगण सरकार की सुशासन की अवधारणा को मूर्तरूप दें
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने जन समस्या निवारण शिविर में मौजूद अधिकारियों से कहा कि सुशासन पर प्रदेश सरकार का विशेष जोर है। इसलिये सभी अधिकारी ध्यान रखें कि जनता के सभी काम बिना कठिनाई के और तेजी से हो जाएँ। यदि अधिकारियों ने ढ़िलाई बरती तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बेरजा में आयोजित हुए समस्या निवारण शिविर में लगभग 60 आवेदन प्राप्त हुए। श्री कुशवाह ने एक हफ्ते में सभी आवेदन निराकृत कर उसकी सूचना संबंधित आवेदकों को देने के निर्देश दिए।
आधा दर्जन वरिष्ठ नागरिकों की शिविर में ही पेंशन मंजूर हुई
    ग्राम बेरजा में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर में लगभग आधा दर्जन वरिष्ठ नागरिकों के लिये वृद्धावस्था पेंशन मंजूर की गई। इन सभी बुजुर्गों को अब हर माह 600 रूपए मिलेंगे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने श्रीमती कल्याणी, श्रीमती आरती, श्रीमती रूकमाबाई, श्रीमती सभुद्राबाई व श्री शीतल सिंह को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

Aditi News

Related posts