ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के समक्ष फरियादिया ने उपस्थित होकर लिंक के जरिये अज्ञात ठग द्वारा 70 हजार रूपये निकाले जाने की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ने फरियादिया की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की सायबर क्राईम टीम को कार्यवाही करने तथा संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेष सिंह तोमर एवं श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव ने उक्त शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर सायबर क्राईम टीम प्रभारी निरीक्षक नरेश गिल के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की जांच हेतु लगाया। जांच के दौरान सायबर क्राईम टीम को ज्ञात हुआ कि फरियादिया के खाते से निकाली गई रकम से जयपुर (राजस्थान) में क्रेडिट कार्ड का बिल पैमेंट किया गया है। सूचना पर से सायबर क्राईम प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मय सायबर क्राईम टीम के साथ जयपुर (राजस्थान) से प्रकरण के दो आरोपियों को धरदबोचा। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होंने फरियादिया के साथ धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने पकड़े गये बदमाशों से फरियादिया के खाते से निकाले गये रूपयों में से 40 हजार रूपयों को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।