22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्वालियर गृह मंत्री डॉ. मिश्र सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल,ऊमर का पौधा रोपा और कहा प्राणवायु के लिए सभी लगाएँ पेड़

ग्वालियर। कोरोना संकट में हम सभी ने प्राणवायु ऑक्सीजन का महत्व महसूस किया है। पेड़-पौधे ऑक्सीजन के सबसे बड़े स्त्रोत होते हैं। इसलिए सभी लोग पौधे रोपें और उनकी देखभाल भी करें, जिससे पौधे पेड़ बन सकें। यह बात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कही। उन्होंने रविवार की सुबह डबरा में जेल रोड पर आयोजित हुए सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और ऊमर का पौधा रोपा। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक सैकड़ा पौधे रोपे गए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समाज की भागीदारी से अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग इस अभियान से जुड़कर वृहद स्तर पर पौधरोपण करें, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ हमें प्राणवायु भी मिले।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में डबरा शहर के जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारियों ने भी सहभागिता की।

Aditi News

Related posts