27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

चयनित शालाओं में एफएलएन बेसलाइन टेस्ट का आयोजन 14 अक्टूबर को 

चयनित शालाओं में एफएलएन बेसलाइन टेस्ट का आयोजन 14 अक्टूबर को

गाडरवारा। समूचे जिले सहित क्षेत्र की चयनित शासकीय शालाओं में 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को एफएलएन आधारित बेसलाइन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट के माध्यम से कक्षा दूसरी के बच्चों की मूलभूत दक्षताओं का आकलन किया जाएगा विदित हो कि इस टेस्ट के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सहावन, बाबई खुर्द, बाबई कला,कन्या माध्यमिक चीचली, बैरागढ़, रायपुर, करपगांव, बघोरा, बारहाबड़ा एवं साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा की गंज प्राथमिक शाला, किसानी स्कूल, डोला बाबा प्राथमिक शाला, ग्राम बोदरी, चिरहकलां, बगदरा, डुंगरिया, सीएम राईज साईंखेड़ा, दहलबाड़ा, जमाडा की शासकीय शालाओं का चयन किया गया है। उक्त टेस्ट लेने के लिए प्रत्येक स्कूल के लिए फील्ड इन्विजिलेटर के तौर पर 2 डीएलएड कर रहे छात्रो को बनाया गया है। टेस्ट के सुचारू संचालन के लिए डाइट नरसिंहपुर से निर्देश जारी कर दिये गए है

Aditi News

Related posts