चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम ने रविवार रात नाकाबंदी के दौरान बेगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर भागते हुए तस्करों का लगभग पुलिस ने 30 किलोमीटर पीछा करके जवाबी फायरिंग करते हुए क्रेटा कार से 2 क्विंटल 83 किलोग्राम 810 ग्राम अवैध डोडा चूरा, पिस्टल व खाली राउण्ड जब्त किया।