सीआईएसएफ महानिरीक्षक ने किया एनटीपीसी का दौरा ,सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
चीचली । सीआईएसएफ महा निरीक्षक मध्य खंड मुख्यालय भिलाई श्री संजय प्रकाश एवं वरिष्ठ कमांडेंट होशंगाबाद ( नर्मदापुरम ) श्री बी के दुबे ने एनटीपीसी गाडरवारा का निरीक्षण दौरा किया । एनटीपीसी में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ के द्वारा महा निरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह एवं स्पेक्टर सचिन वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ में सुरक्षा इंतजाम शस्त्रशाला अग्नि शाखा का जायजा लिया और इस संबंध में महा निरीक्षक के द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । महा निरीक्षक महोदय के द्वारा संयंत्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
एवं सयंत्र के मुख्य परिचालन के बारे में सयंत्र के जीएम परिचालन श्री प्रबल मंडल जी के द्वारा ब्रीफ किया गया एवं उन्होंने सीआईएसएफ की सुरक्षा एवं अग्निशमन शाखा द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तदुपरांत एनटीपीसी गेस्ट हाउस में मुख्य महा प्रबंधक श्री प्रदिप्त कुमार मिश्रा जीएम श्री बालाजी बी नरारे एचआर जीएम प्रेमलता जी और एजीएम श्री श्याम दगानी से विशेष वार्तालाप हुई । जिसके दौरान सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी परियोजना के परिचालन संबंधी और अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई । तथा सीआईएसएफ महा निरीक्षक के द्वारा एनटीपीसी पावर प्लांट का भ्रमण किया गया ।