छतरपुर एस पी सचिन शर्मा के मर्गदर्शन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही दहशत फैलाने घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
ब्रेकिंग न्यूज़//छतरपुर भगवा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा की टीम की बड़ी कार्यवाही, देशी कट्टा कारतूस बका लेकर घूम रहे तीन आरोपियों को पकड़ा,प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवा थाना अंतर्गत घुवारा कस्बे में देसी कट्टा बका लेकर घूम रहे तीन आरोपियों की सूचना पर पंकज मिश्रा ने एक टीम गठित कर आरोपियों को बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी बिजावर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और पहले भी उन पर कई प्रकरण दर्ज कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी बीएफ परस्ते के साथ आरक्षक अविनाश रिछारिया फूल सिंह राजीव विजय यादव की अहम भूमिका रही ।