छिंदवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी. चौरसिया द्वारा आज जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज की ओपीडी का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, फिजियोथैरेपी वार्ड, लेप्रोसी वार्ड, एन.सी.डी.वार्ड, वैक्सीन टीकाकरण वार्ड आदि सभी विभागों व मेडिकल कॉलेज की ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी.गोगिया और आर.एम.ओ. डॉ.सुशील दुबे साथ में थे।
जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने ओपीडी में सेवाएं दे रहे सभी चिकित्सकों को समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने एस.एन.सी.यू. वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में पदस्थ चिकित्सक डॉ.दिपी महाजन व डॉ.सरकार से भर्ती नवजात शिशुओं को दी जा रही सेवाओं और विकासखंडों से हो रहे रेफरल केसों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किन परिस्थितियों में किन विकासखंडों से सबसे अधिक रेफरल हो रहे है एवं किन परिस्थितियों में रेफर किये जा रहे हैं या विकासखंडों में अनावश्यक रूप से रेफर किये जा रहे हैं, के संबंध में भी विकासखंडवार जानकारी प्राप्त की ताकि संबंधित चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया जा सके कि वे अनावश्यक रेफरल नहीं करें और जिला अस्पताल का लोड कम किया जा सके। उन्होंने पदस्थ चिकित्सकों को निर्देश दिये कि नवजात शिशु को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने एस.एन.सी.यू. वार्ड में चाइल्ड डेथ के प्रमुख कारणों की समीक्षा करते हुये इन कारणों को दूर कर चाइल्ड डेथ को कम करने के संबंध में चर्चा की।