परमपूज्य धर्मसम्राट ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में गुरु मण्डल पूजन के साथ ही चातुर्मास्य व्रत 2021 आरम्भ
पूज्यपाद महाराजश्री के साथ उनके शिष्य स्वामी श्रीसदानन्द सरस्वती जी महाराज ,स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज,
स्वामिश्री अमृतानन्द सरस्वती जी महाराज
एवं स्वामिश्री सदशिवब्रम्हेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज चातुर्मास्य व्रत का संकल्प गुरुदेव की तपः स्थली परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में लिया।