गाडरवारा अधिकारियो के ऊपर लगाए ग्रामबसियो ने आरोप, जांच अधिकारी कर रहे थे जांच में भेदभाव ,मोके पर अधूरे पड़े शौचालय को भी नजरअंदाज कर सही ठहराकर अपने मनमाने तरीके से पंचनामा तैयार कर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया भेदभाव पूर्ण जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए हस्ताक्षर करने से मना किया एवं तो जांच अधिकारियों द्वारा उल्टा शिकायत कर्ता पर कार्रवाई कर फंसाने की धमकी दी ।ग्रामीणों का कहना है कि जांच अधिकारियों द्वारा भेदभाव पक्षपात कर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालकर संबंधितो को बचाने में लगे हुए हैं
इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई ।