जनपद पंचायत गोटेगांव, सांईखेड़ा व चीचली के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित
नरसिंहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने के निर्धारित कार्यक्रम के अनुक्रम में गुरूवार 28 जुलाई को जिले की जनपद पंचायत गोटेगांव, सांईखेड़ा एवं चीचली में सम्मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत गोटेगांव के अध्यक्ष पद पर श्रीमती आरती पति सतीश पटैल एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती जानकी पति दादूराम पटैल, जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अध्यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह बुटयाबत पुत्र श्री बारेवीर राजपूत एवं उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सपना कौरव पत्नी अनिल कौरव और जनपद पंचायत बाबई चीचली के अध्यक्ष पद पर श्रीमती राधाबाई पत्नी कमलेश चौधरी एवं उपाध्यक्ष पद पर मनीष कौरव पिता नेतराम कौरव को संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया। पीठासीन अधिकारी ने नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये।