कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि आमजन की शिकायतों को निराकरण करने के लिए ठोस प्रदाय करें। उन्होने कहा कि बैकिंग, कृषि,जिला राजस्व सिंचाई, खाद्य विभाग की अधिक शिकायते लम्बित् है। यह विभाग विशेष प्रयास कर शिकायतो में निराकरण का प्रयास करें। जो शिकायते निराकरण हो गई हो या निराकरण योग्य नही है, उनको बंद करावे। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमल चंद्र नागर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने यह दिए प्रमुख निर्देश
- फसल कर्जमाफी मुआवजा आदि में जो प्रकरण लम्बित हो उन्हे शीघ्र निराकरण करे।
- ट्रेजरी अधिकारी ज्यादा समय तक बिलो को लम्बित न रखे। जो कमी हो उसकी तत्काल पूर्ति कराए।
- 27 फरवरी को मण्डी में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारीयां अभी से करे।
- 27 फरवरी को रोजगार मेले के आयोजन मे संबंधित विभाग सम्पिया से कार्य कर युवाओं को रोजगार में जोडे।
- कलेक्टर कार्यालय कान्फेंस के बिन्दुओ पर कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
- ई-आफिस में की कार्यालयों में टेनिग तैयारिया करे। एक अप्रैल में केवल ई-आफिस के माध्यम से ही कार्य होगा।
- गेहूं चना मसूर फसले की खरीदी का आंकलन कर भण्डारण की व्यवस्था के लिए अभी से पहल करे।