35.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देश

जबलपुर,आर्मी कमांडर उत्तरी कमानका जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में दौरा

जबलपुर। ले. जन. वाई के जोशी, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वीर चक्र, सेना मेडल, आर्मी कमांडर उत्तरी कमान तथा कर्नल आफ द रेजिमेंट जैक राइफल्स रेजिमेंट एवं लद्दाख स्काउट्स ने आज शुक्रवार को जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। ले. जन. वाई के जोशी कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय मे उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें उनकी कमान के तहत, 13 जैक राइफल्स को कुल 37 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था जिसमें दो परमवीर चक्र, आठ वीर चक्र, चौदह सेना मेडल औरयूनिट को सेनाध्यक्ष प्रसंशा पत्र के साथ “ब्रेवेस्ट ऑफ़ द ब्रेव” का खिताब भी शामिल है।
   विजिट के दौरान, कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ने सेंटर मे रेक्रूट्स के प्रशिक्षण को बारीकी से देखा। उन्होंने कमांडेंट जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और उनकी टीम द्वारा युवा रेक्रूट्स को पेशेवर सैनिकों के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और सैनिक को सभी क्षेत्रों में नवीनता लानी होगी। उन्होने दोहराया कि देश हित और जवानों का कल्याण सदैव और हर बार सबसे पहले आता है।

Aditi News

Related posts