24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,”ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 774 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 90 हजार रुपए की एवं 2 मोटर सायकल जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 774 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 90 हजार रुपए की एवं 2 मोटर सायकल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकिता खातरकर के मार्ग दर्शन में थाना बरगी की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 774 पाव देशी शराब कीमती लगभग 90 हजार रूपये की जप्त की गयी है।

 

थाना प्रभारी बरगी श्री लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि आज दिनॉक 19-7-23 को सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी तरफ से मोटर सायकलों मे अवैध शराब परिवहन कर लायी जा रही है।

 

सूचना पर एनएच 34 स्टेट लाईट के पास बरगी तिराहा में नाकांबंदी करते हुये वाहन चैंकिंग की गयी सिवनी तरफ से एक मोटर सायकल चालक बरगी तरफ आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी मोटर सायकल मोड़कर भागने का प्रयास किया मोटर सायकल मे दोनों तरफ बड़ी बड़ी बोरियों में कुछ भरा हुआ था मोटर सायकल केा घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम गोलू उर्फ गोविन्द पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी बरगी पुरानी रेल्वे स्टेशन के पास बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकल में दोनों तरफ रखी प्लास्टिक की बोरियों केा चैक करने पर एक बोरी में 3 कार्टून में जीनस रम थ्री एक्स के 150 पाव, तथा दूसरी बोरी मे 4 कार्टून में ं मेकडावल नम्बर 1 रम अंग्रेजी शराब के 288 पाव कुल कीमती लगभग 45 हजार रूपये के रखे मिले । 438 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एच 5787 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार आज दिनॉक 19-7-23 को सुवह एनएच 34 स्टेट लाईट के पास बरगी तिराहा में वाहन चैंकिंग के दौरान सिवनी तरफ से एक मोटर सायकल चालक बरगी तरफ से आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी मोटर सायकल मोड़कर भागने का प्रयास किया मोटर सायकल मे दोनों तरफ बड़ी बड़ी बोरियों में कुछ भरा हुआ था मोटर सायकल केा घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राज उर्फ शुभांश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी एचबी 1/18 हास्टल ब्लाक बरगी नगर का बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकल में दोनों तरफ रखी प्लास्टिक की बोरियों केा चैक करने पर दोनों बोरियों में 7 कार्टून रखे मिले जिनमें से 1 कार्टून में मेकडावल नम्बर 1 रम अंग्रेजी शराब के 48 पाव, 3 कार्टून में जीनस रम थ्री एक्स के कुल 150 पाव, 1 कार्टून में बैगपाईपर विस्की के 48 पाव , 2 कार्टून में 8 पीएम के कुल 90 पाव कुल कीमती लगभग 45 हजार रूपये की शराब रखी मिली। 336 पाव अंग्रेजी शराब एवं बिना नम्बर की मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका-आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक धर्मेन्द राजपूत, आरक्षक मिथलेश, अजय शर्मा, कृपाराम झारिया, अरविन्द सनोडिया, बिशनदयाल की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts