18 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
हैल्थ

जबलपुर,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देर शाम किया कृषि उपज मंडी परिसर स्थित थोक सब्जी मंडी का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन कराने अधिकारियों को दिये निर्देश

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज देर शाम कृषि उपज मंडी परिसर स्थित थोक सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मंडी में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने तथा मास्क न पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान आलू-प्याज एवं थोक सब्जी एवं फल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा की गई तथा उनसे कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों का पालन करने एवं मंडी में कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो इसके लिये बनाई गई व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया गया। इस मौके पर अधिकारियों को सब्जी लेकर आने वाले  किसानों एवं फुटकर व्यापारियों के अलावा अन्य किसी को भी मंडी परिसर में प्रवेश न देने के निर्देश दिये गये तथा भीड़ एकत्रित होने की सूरत में दोषी व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने की हिदायत भी दी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी के साथ निगम आयुक्त सन्दीप जीआर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts