जबलपुर नगर निगम द्वारा शनिवार 20 फरवरी से आयोजित किये जा रहे स्वच्छता कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही कलेक्ट्रेट कार्यालय की टीम को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज क्रिकेट किट प्रदान की। कलेक्ट्रेट इलेवन की ओर से टीम की ओर से क्रिकेट किट टीम के सदस्य चित्रांशु त्रिपाठी ने कलेक्टर श्री शर्मा से प्राप्त की। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे। स्वच्छता कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कल शनिवार चार मैच होंगे। इसमें कलेक्टर कार्यालय की टीम का मैच नगर निगम की टीम के मध्य होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस मौके पर टीम को शुभकामना दी है।
