20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

जबलपुर,कलेक्टर पहुँचे विराट हॉस्पिस,कैंसर के मरीजों की सेवा को बताया अनुकरणीय.

जबलपुर,कलेक्टर पहुँचे विराट हॉस्पिस,कैंसर के मरीजों की सेवा को बताया अनुकरणीय.

जबलपुर।कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज गुरुवार की शाम लम्हेटाघाट रोड गोपालपुर स्थित विराट हॉस्पिस पहुँचकर यहाँ कैंसर मरीजों की सेवा भाव से की जा रही देखभाल को अनुकरणीय बताया है । उन्होंने यहाँ रह रहे कैंसर मरीजों से बात भी की और उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की । इस मौके पर कलेक्टर के साथ विराट हॉस्पिस की संस्थापक साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ अखिलेश गुमास्ता भी मौजूद थे । बता दें कि ब्रम्हर्षि बावरा मिशन द्वारा संचालित विराट हॉस्पिस की स्थापना साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी द्वारा अपने आधात्मिक गुरु ब्रम्हर्षि विश्वात्मा बावरा जी की प्रेरणा से की गई थी । इस संस्थान में ऐसे कैंसर मरीजों को रखा जाता है, डॉक्टर भी जिनके बचने की उम्मीद छोड़ देते हैं । आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले इन मरीजों को जीवन के अंतिम दौर में यहाँ घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराया जाता है । बीमारी से लड़ने के लिये उनके आत्मबल को बढाने उन्हें आध्यात्म से जोड़ा जाता है । सभी मरीज सुबह और शाम सामूहिक प्रार्थना में शामिल होते हैं । उनके मनोरंजन के लिये टीव्ही एवं इंडोर गेम्स की व्यवस्था भी यहां की गई है । विराट हॉस्पिस में रहने वाले कैंसर के मरीजों को नाश्ता और भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क है । विराट हॉस्पिस में कैंसर मरीजों का उपचार और उनकी देखभाल प्रशिक्षित नर्सिंग स्टॉफ द्वारा की जाती है ।

Aditi News

Related posts