20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,कॉम्बिंग गस्त के दौरान 186 वारंटी तथा मामलो में फरार 2 आरोपी एवं 2 को एन.एस.ए. के वारंट में तथा 2 को बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के वारंट में किया गया गिरफ्तार

कॉम्बिंग गस्त के दौरान 186 वारंटी तथा मामलो में फरार 2 आरोपी एवं 2 को एन.एस.ए. के वारंट में तथा 2 को बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के वारंट में किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु दिनॉक 27-9-22 की रात्रि 00-30 बजे से प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी ।

कॉम्बिंग गस्त के दौरान 55 गैर म्यादी , 131 म्यादी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फरार 2 आरोपियों को पकडा गया साथ ही थाना रांझी में एन.एस.ए. के वारंट में सनी बकरा उर्फ राहुल चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी बापू नगर तथा संजू लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रांझी को तथा बंधपत्र के आदेश का उल्लंघन करने पर थाना घमापुर में सूरज सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी चांदमारी महेन्द्र किराना के पास घमापुर एवं मंगल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी सरकारी कुआ गौतम नगर घमापुर को गिरफ्तार किया गया है। आज उपरोक्त सभी वारंटियों एवं आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts