जबलपुर। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने आज शुक्रवार को करमेता स्थित तुलसी गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री से तुलसी ब्रांड के हल्दी पावडर, धनिया पावडर, मिर्ची पावडर के नमूने लिये गये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि तुलसी गृह उद्योग की जांच और नमूने लेने की यह कार्यवाही अभिहित अधिकारी एवं एसडीएम पाटन आशीष पांडे के नेतृत्व में की गई।