जबलपुर। रोको टोको अभियान के तहत घमापुर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर एसडीएम रांझी श्रीमती दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में आज शाम दो और दुकानों काँचघर में मयूर ज्वेलर्स एवं घमापुर में रंजन मेडिकल स्टोर्स को सील कर दिया गया। कार्यवाही में तहसीलदार श्याम नन्दन चन्देले भी मौजूद थे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से एक हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इन दो दुकानों पर की गई कार्यवाही के पहले घमापुर में ही एक किराना दुकान श्याम ट्रेडर्स को सील किया गया था।