जबलपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाने आज आयोजित किये गये शिविरों में से जिला पंचायत मुख्य की कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने मझौली जनपद पंचायत के ग्राम इंद्राणा, खबरा एवं उमर्दा में लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सुश्री बाफना ने ग्रामीणों से चर्चा भी की तथा हाई रिस्क समूह एवं दुकान संचालकों को कोरोना की वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित किया । शिविरों में कोरोना का टीका लगवाने ग्रामीणों में उत्साह देखा गया तथा बड़ी संख्या में 18 प्लस एवं 45 प्लस के व्यक्ति मौजूद थे ।
निरीक्षण के दौरान सीईओ द्वारा टीकाकरण सेंटर एवं सेंपलिंग सेंटर को अलग-अलग करने के निर्देश दिये गये । साथ ही व्यापारियों, दूध,सब्जी एवं फल विक्रेताओं, बैंक कर्मियों और शासकीय कर्मचारियों के परिवारजनों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की बात कही । उन्होंने कोरोना के टीके लगाने के लिये जन जागरूकता पैदा करने के कार्य मे जन प्रतिनिधियों एवं जन अभियान परिषद के स्वयं सेवकों का सहयोग लेने के निर्देश भी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिये ।