थाना अधारताल एवं भेड़ाघाट अंतर्गत हुई नकबजनी की घटनाओं का खुलासा, सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले अपचारी बालक सहित 6 नकबजन गिरफ्तार
चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं एक्टीवा कीमती 8 लाख रूपये के जप्त
थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 798/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. एवं थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 574/22 धारा 379 भा.दवि. में गिरफ्तार आरोपी
1-रोहित कोल पिता किशन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुदवारी (10 अपराध-हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, बलवा मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के)
2-सुमित दाहिया पिता बिहारी लाल उम्र 20 वर्ष निवासी बस्ती न. 2 गोहलपुर ( 6 अपराध-नकबजनी, चाकूबाजी मारपीट के )
3-शिवम कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर( 3 अपराध-हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट के )
4-अनिल सेन पिता राजकुमार सेन उम्र 19 वर्ष निवासी बस्ती न. 2 गोहलपुर
5- 17 वर्षिय अपचारी बालक ( 2 अपराध मारपीट के )
*भेडाघाट के अपराध क्रमांक 374/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. में गिरफ्तार आरोपी:-*
दीपक उर्फ शिवम पटेल पिता कालू राम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सहसन पाटन
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधाताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकिता खातरकर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अपचारी बालक सहित 6 नकबजनों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एंव एक्टीवा कीमती 8 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
*अधारताल का घटना विवरण-* थाना अधारताल में दिनंाक 28-6-23 की रात लगभग 9 बजे श्रीराम सिंह ठाकुर उम्र 64 वर्ष निवासी मैत्रीनगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनंाक 26-6-23 की दोपहर लगभग 1 बजे घर में ताला लगाकर शादी में सिवनी गया था दिनंाक 28-6-23 को शादी से घर वापस आया देखा मेन गेट में लगा ताला टूटा था अंदर जाकर देखा घर के सभी ताले टूटे थे आलमारी के लॉकर खुले पड़े थे सामान बिखरा पड़ा था लॉकर में रखे सोने का रानी हार, 4 कंगन, चांदी की पायल, नथ, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमकी, बच्चे के कंगन, चांदी की करधन, बिछिया एवं बेनटेक्स के सामान तथा कुछ नगदी रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर रात मेें घर के दरवाजे का ताला एवं आलमारी का लॉकर तोड़कर सोने चांदी के जेवर तथा रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 798/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 4-5 युवक हनुमान मंदिर कुदवारी के पास खडे है जो अपने पास सोने चांदी के जेवर रखे हुये है तथा जेवरों का आपस में बटवारा कर रहे है। सूचना पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के 5 युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया सभी ने पूछताछ पर अपने नाम रोहित कोल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुदवारी, सुमित दाहिया उम्र 20 वर्ष निवासी बस्ती न. 2 गोहलपुर, शिवम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर, अनिल सेन उम्र 19 वर्ष निवासी बस्ती न. 2 गोहलपुर तथा एक ने अपनी उम्र 17 वर्ष बतायी। पॉंचो की तलाशी ली गयी तो कब्जे में सोने का 1 हार, 1 मंगलसूत्र, 4 कंगन, 1 जोड झुमकी, 1 अंगूठी एवं चांदी की 4 जोडी पायल, 1 करधन एवं बिछिया तथा बैनटैक्स के जेवर एवं 1 कैमरा, तथा 1600 रूपये नगद रखे हुये मिले जिनके सम्बंध में पूछताछ की गयी तो मैत्री नगर मे एक सूने मकान का ताला तोडकर उक्त जेवर चुराना स्वीकार किये, कब्जे में ली हुई एक्टीवा एमपी 20 एस एल 4512 के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो उक्त एक्टीवा थाना लार्डगंज क्षेत्र से चुराना बताये, पॉचों आरोपियेां को थाने लाया गया एवं जेवरों की तौल करायी गयी तो 71 ग्राम सोने के जेवर एवं 424 ग्राम चांदी के जेवर होना पाये गये । आरोपियों के कब्जे से 71 ग्राम सोने के जेवर एवं 424 ग्राम चांदी के जेवर एवं नगद 1600 रूपये तथा चुराई हुई एक्टीवा कीमति लगभग 6 लाख रूपये के जप्त करते हुये पॉचों आरोपियेां की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियेां को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, मोहन तिवारी , नरोत्तम कौरव, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, सुनिल यादव, अजीत पटेल, आरक्षक राजेश केवट, अनिल शर्मा, महेश कहार, पंकज, इंद्रजीत , टेकवन, सायबर सेल के आरक्षक दुर्गेश दुबे, कृष्णा तिवारी, अनमोल दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
*भेडाघाट का घटना विवरण* – थाना भेड़ाधाट में दिनंाक 17-7-23 की शाम शुक्कर प्रसाद चौहान उम्र 64 वर्ष निवासी स्टेशन रोड भेड़ाधाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रेल्वे से रिटायर्ड है मई के माह में अपने गांव बिहार गया था दिनंाक 30-5-23 को सुवह पड़ौसी संतोष चौहान ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर में चोर घुसे थे तब वह बोला कि दरवाजा बंद कर देना लैाट कर आउंगा तो देखूंगा क्या चोरी हुआ है। जब वह लौटकर आया देखा घर के अंदर कमरे में रखी गोदरेज की आलमारी खुली थी कपड़े बिखरे पड़े थे घटना की सूचना बेटे रामबरन चौहान एवं बहू निधी चौहान को सूचना दी जो आकर देखे तथा बताये की आलमारी में रखेये के गहने गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर सोने की 4 नग चूड़ी एवं 1 चैन वजनी लगभग 3 तोला चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 374/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सहसन निवासी दीपक उर्फ शिवम पटेल स्टेशन रोड हर्ष मैरिज गार्डन के पास घटना दिनॉक को संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। यह जानकारी लगते ही दीपक उर्फ शिवम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सहसन पाटन को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी तो गॉव के अपने साथी विनोद अहिरवार के साथ सूने मकान का ताला तोडकर घर में घुसकर गोदरेज की अलमारी का लॉकर तोडकर सोने की 4 चूड़ी एवं 1 चेन चुराना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई सोने की 4 चूड़ी एवं 1 चेन वजनी लगभग 31 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख रूपये के जप्त करते हुये साथी नकबजन विनोद अहिरवार की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – पतासाजी कर सूने मकान का ताला तोडकर सोने के जेवर चोरी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी एवं चुराये हुये मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामबरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूपेश लोधी, दिनेश डेहरिया, जय शंकर चौहान, आरक्षक सुधीर बघेल, एवं सायबर सेल के आरक्षक आदित्य परस्ते, कृष्णा की सराहनीय भूमिका रही।