जबलपुर।क्राइम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 8.10.22 को थाना पाटन क्षेत्र के ग्राम करारी में दबिश देते हुए नूनसर पाटन निवासी विक्रांत सिंह उम्र 26 वर्ष को एवं ग्राम ग्राम सरोन्द में दबिश देते हुए ग्राम सिरोंद निवासी दिनेश बर्मन उम्र 38 वर्ष को देसी शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है कब्जे से 134 पाव देसी शराब कीमती 10 हजार रुपए एवं नगद 4660 रुपए जप्त किए गए हैं ।