थाना बेलबाग अंतर्गत पण्डाल के पीछे जुआं खेल रहे 21 जुआंरी पकड गये, मौके से फरार नाल काट रहे राजा बनारसी एंव राजदीप सोनकर की तलाश
फड़ एंव कब्जे से नगद 01 लाख 33 हजार रूपयें एंव 25 मोबाइल जप्त*
*आज दिनांक 29.09.2022 की रात्रि 01.00 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गलगला पान बाजार के पीछे श्री सम्राट महाकाल दुर्गा समीति पण्डाल के पीेछे बने पण्डाल में भरतीपुर निवासी राजा बनारसी उर्फ राजा सोनकर एंव राजदीप सोनकर ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगवा कर जुआं खिलवाते हुए नाल काट रहे है।*
सूचना कि तस्दीक कर कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, संभागीय रात्रि गस्त अधिकारी थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी घमापुर श्री चंन्द्रकांत झा द्वारा घेराबंदी कर श्री सम्राट महाकाल दुर्गा उत्सव समीति पण्डाल के पीछे बने पण्डाल में घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी, ताश पत्तों पर रूपयों का हार-जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहे जआरिओं में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 1. राहुल पिता बाबू सोनकर उम्र 29 वर्ष निवासी मोतीमहल भरतीपुर थाना ओमती, 2. विकाश पिता सुभाष सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी सिन्धी कैम्प बाबा टोला थाना हनुमानताल, 3. राकेश मार्वे पिता रमेश मार्वे उम्र 25 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा के पीछे सिंधी कैम्प थाना हनुमानताल, 4. राजा चक्रवर्ती पिता गुलाब चक्रवर्ती उम्र 25 वर्ष निवासी मदार टेकरी सिंधी कैम्प थाना हनुमानताल, 5. राजा सोनकर पिता स्व. अर्जुन सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी म.न. 216 भवानी चौक सिंधी कैम्प थाना हनुमानताल, 6. शुभम चक्रतर्वी पिता राकेश चक्रवर्ती 24 वर्ष निवासी हीरा पहलवान के बिल्डिंग के पीछे थाना हनुमानताल, 7. अंकित लोधी पिता चन्द्रमोहन लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी मंगल भवन के पास दीनदयाल चौक थाना विजयनगर, 8. अन्नू उर्फ अनुज सेन पिता दिलीप सेन उम्र 18 वर्ष निवासी बाबाटोला सिंधी कैम्प थाना हनुमानताल, 9. गौरव लोधी पिता अजय लोधी 24 वर्ष निवासी खलासी लाईन थाना बेलबाग, 10. आशीष सोनी उर्फ आकाश पिता सुरेश सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी दरहाई सराफा थाना कोतवाली, 11. रूपेश कोरी पिता स्व. लखनलाल कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती थाना ओमती, 12. आशीष जाट पिता स्व. जगन्नाथ जाट उम्र 39 वर्ष निवासी दुर्गा सांई मंदिर कंजड मोहल्ला थाना बेलबाग, 13. गोलू सोनकर पिता मल्तू उर्फ राजेन्द्र सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी भरतीपुर थाना ओमती, 14. अंगूर उर्फ अरूण सोनकर पिता रामस्वरूप सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी भरतीपुर थाना ओमती, 15. बाबा उर्फ अमित सोनकर पिता स्व. राजू सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी शिव पार्वती मंदिर के पास भरतीपुर थाना ओमती, 16. सोनू सोनकर पिता स्व. प्रेम सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी गेट नं. 01 रानीताल थाना लार्डगंज, 17. गौरव सोनकर पिता छेदीलाल सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी भरतीपुर गुरंदी बाजार थाना ओमती, 18. अंकित सोनकर पिता लालमन सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी शिव पार्वती मंदिर के पीछे भरतीपुर थाना ओमती, 19. भूरा उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता स्व. विजय सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी गुरंदी बाजार भरतीपुर थाना ओमती, 20. कंचन सोनकर पिता स्व. जागेश्वर सोनकर 27 वर्ष वर्ष निवासी शिव पार्वती मंदिर के पास भरतीपुर थाना ओमती, 21. तरूण उर्फ अतुल जैन पिता स्व. अशोक जैन उम्र 34 वर्ष निवासी पुष्प नगर कछपुरा यादव कालोनी चौकी थाना लार्डगंज जिला जबलपुर को पकड़ा गया कब्जे एंव फड़ से नगद 01 लाख 33 हजार 275 रूपयें, 18 एण्ड्राईड, 07 नग कीपैड एंव ताश की 06 गड्डियां जप्त करते हुये जुआरिओं से पूछताछ कि गई तो राजा बनारसी एंव राजदीप सोनकर दोनो निवासी भरतीपुर के द्वारा नाल काट कर जुआं खिलवाना बतायें, जुआरिओं के विरूद्ध थाना बेलबाग में अप. क्र. 444/22 धारा 13 जुआं एक्ट, 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये मौके से फरार राजा बनारसी एंव राजदीप सोनकर की सरगरमी से तलाश जारी है।