पैरा ओलंपिक मध्यप्रदेश दृष्टिबाधित टीम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता रोहतक जाने वाले खिलाड़ियों का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर निस्कतजन् आयुक्त संदीप रजक ने फोन लगा कर पूरी टीम को बधाई शुभकामनाएं दी । स्पेशल ओलंपिक एरिया डारेक्टर श्री दिपान्कर् बैनर्जी एवं दिव्यांग संघर्ष समिति के ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र् सोनी एवं सक्षम संस्थान ने फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं बधाईयां दी। दीपान्कर् बैनर्जी द्वारा बच्चो को अमृत महोत्सव स्पेशल ओलंपिक भारत कि टी शर्ट एवं लिफाफा दिया। अपने आशीर्वाद् के साथ बधाईया दी । अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के ज़िला अध्यक्ष कुलदीप रजक ने दिव्यांग खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं बधाई दी दिव्यांग टीम मैनेजर टीम एवं कोच् कमलेश रजक, मुकेश तिवारी,दिव्यांग खिलाड़ी अशोक कुमार शाह्, बालमुकुन्द् साहु ,संतोष कुमार शाह, शिव लाल केवट चन्द्रपाल् सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।