जबलपुर मे दिव्यांग संघर्ष समिति के द्वारा दिव्यांगों को तीन दिवसीय स्केच पेंटिंग का प्रशिक्षण टैगोर गार्डन सदर बाजार जबलपुर में दिया गया । जिसमें दिव्यांगों को उनकी ही तस्वीर बनाकर स्केच करना सिखाया गया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सोनी की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन मणिपुर के पेंटर बी पाषोत्तम एवं नकुल दास और मैडम रश्मि कौर के द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान अमित साहू ,संजय चक्रवर्ती संयोजक नवीन पटेल आदि लोग वंहा मौजूद रहे । देवेंद्र सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।