ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,पनागर में दिव्यांगजनों को ट्राईसायकल एवं व्हीलचेयर वितरित

जबलपुर। समाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद् पनागर एवं जनपद पंचायत पनागर द्वारा आज शनिवार को पनागर के गांधी वार्ड स्थित मंगल भवन में दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के वितरण के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका पनागर की पूर्व अध्यक्ष रीना आनंद जैन, पूर्व विधायक नरेन्द्र त्रिपाठी, श्री अंकुर जैन एवं विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन “मिंचु” ने दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राई-साइकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, एवं ब्लाइंड स्टिक का वितरण किया। शासन द्वारा दिव्यांगों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी शिविर में दी गई। शिविर के समापन पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पनागर शैलेन्द्र कुमार ने अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Aditi News

Related posts