जबलपुर। कोरोना कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने पर आज शुक्रवार को पाटन में दो दुकानों अग्रवाल फर्टिलाइजर एवं प्रयास किराना को सील कर दिया गया है।
तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि ये दुकानें नियम विरुद्ध खुली पाई गई थीं। तहसीलदार पाटन के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के आदेश का पालन कराने आज उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ पाटन के बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मास्क नहीं लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वाले पांच व्यक्तियों पर भी जुर्माना किया गया।