24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
हैल्थ

जबलपुर,मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान के तहत सायरन बजाकर,लोगों को मास्क लगाने का संकल्प दिलाया

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर आज कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए समाज में जन जागरूकता लाने के लिए द इंस्टीट्यूट फॉर ओवरऑल डेवलपमेंट ऑफ एक्सीलेंस सोसायटी द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मार्गदर्शन में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शाम 7 बजे 2 मिनट का धनी की कुटिया पर सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाए रखने के लिए संकल्प दिलाया गया साथ ही जन जागरूकता के लिए जो मास्क नहीं लगाए थे उन्हें संस्था द्वारा नि:शुल्क मास्क, सेनिटाइजर  वितरित किए गये। इसके उपरांत उपस्थित रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों ने फेस मास्क लगाकर सेल्फी ली और संस्था के फेसबुक पेज पर हैशटैग जबलपुर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के साथ शेयर किया| इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जी, एडिशनल एसपी, डी एस पी यातायात, सीएसपी अधारताल भी मौजूद थे ।

Related posts