25.1 C
Bhopal
October 4, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,रक्तदान शिविर में 64 इकाई रक्त संग्रहित

जबलपुर,रक्तदान शिविर में 64 इकाई रक्त संग्रहित

जबलपुर।थैलेसीमिया एवं सिकलसेल जैसे बीमारी से ग्रसित बच्चों की सहायता करना हमारा परम कर्तव्य ही नहीं अपितु हमारा दायित्व भी है। इन्हीं भावनाओं को हृदयगत करते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर एवं श्री गुजराती मंडल द्वारा आज मढाताल मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आशीष दीक्षित, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेश धीरावाणी एवं सचिव दिनेश वीरा रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं कार्यक्रम के द्वितीय चरण में श्री गुजराती मंडल के सदस्यों एवं नगर के अन्य रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा 64 इकाई रक्त संग्रहित किया गया। इस पुण्य कार्य में गुजराती मंडल के पदाधिकारी एवं गुजराती मंडल मेडिकल कमेटी तथा महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।

Related posts