28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,विकलांग बल के साथियों के द्वारा विकलांगों की मांगों का माननीय अपर कलेक्टर शेर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज दिनांक 5 जुलाई 2023 को विकलांग बल के साथियों के द्वारा विकलांगों की मांगों का माननीय अपर कलेक्टर शेर सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया। माननीय प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा जी व प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तम राव जी के सानिध्य में दिन बुधवार दिनांक 5/7/2023 को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। 1.विकलांगों की 6000/- पेंशन प्रतिमाह दिये जाने

2. बिना ब्याज के विकलांगों को लोन मिले

3. जो भी विकलांग जिस व्यवसाय को करना चाहता है उससे लाइसेंस तुरंत प्राप्त हो।

4. किसी भी विभाग या कार्यक्षेत्र में विकलांगों की लाइन नहीं होनी चाहिए उनका कार्य तुरंत किया जाना चाहिए।

5. विकलांग कार्यालय में विकलांग अंखियों को ही नौकरी देना चाहिए।

6. विकलांगों को हर क्षेत्र में रोजगार दिया जाए।

7. विकलांगों को हर 3 साल में मोटरसाइकिल प्रदान की जाए। अन्य मांग को लेकर आंदोलन प्रदर्शन को लेकर विज्ञापन *अपर कलेक्टर महोदय जी को सविता केवट,राकेश कोरी,पंचम दहिया, अनूप पटेल के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

मुख्य सहभागिता जबलपुर संभाग प्रभारी सविता केवट,उप संभाग प्रभारी संजय रजक, जिला अध्यक्ष पंचम दाहिया,जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार कोरी, जिला मीडिया प्रभारी अनूप पटेल, जिला सचिव दिनेश झारिया जिला सह सचिव संतोष सोनी, जबलपुर जिला महिला अध्यक्ष आशा प्रजापति , सौरभ गुप्ता, शुभम विश्वकर्मा, जितेंद्र, ग्वारीघाट ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम चढ़ार ,सारिका खरे ब्लाक सचिव, अशोक मिश्रा ग्रुप एडमिन  और सभी अन्य विकलांग भाई बहिन की उपस्थिति रहे।

 

Aditi News

Related posts