स्मार्ट सिटी टीम एवं विजय नगर टीम के साथ खेला गया। विजय नगर टीम विजेता घोषित हुई विजय नगर टीम से आदि, अभिनव, नमन भावेश रूद् निलय मोहित पटेल, मोहित चौहान, शिवांश, एकांश, कृष्ण, अभिकल्प विजेता टीम थी। स्मार्ट सिटी से अंकित, आयुष, अनिरुद्ध, नफीस, अमन, रिदम, हर्षित, अमोली, अनन्या, अभिनीत, विवेक, अनुष्का, अक्षत, सौरभ, प्रियांशु, नितिन, शुभम, कार्यक्रम का हिस्सा बने। इसके साथ धीमी साइकिल चालन का भी आयोजन किया गया जिसके प्रथम विजेता अभिनव पांडे एवं सौरभ लोधी रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट को फ्री कर लोगो के लिए ओपन करना है ताकि सभी वर्ग के लोग वहाँ बिना किसी भय के अपना मनोरंजन कर सके। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम आयुक्त श्री अनूप सिंह एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में कोविड-19 के नियमो का पालन करके किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अंकुर खरे, श्री बालेन्द्र शुक्ला, श्री गजेंद्र सिंह, सुश्री शैलजा सुलेरे इत्त्यादि शामिल हुए।