स्व.संगीत सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स में पदस्थ जबलपुर के सपूत संगीत सूर्यवंशी का पार्थिव शरीर वीएफजे मड़ई स्थित घर सुबह पहुंचा। उनकी लेह-लद्दाख के नौयमा क्षेत्र में डयूटी के दौरान 9 जुलाई को मौत हो गई थी।
स्व.संगीत सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार ग्वारीघाट मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान व सलामी के बाद किया गया। इस दौरान फोर्स के अधिकारियों सहित कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन एवं एसपी श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने पुष्पचक्र-पुष्पहार चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी और शोक संवेदनायें व्यक्त की।