ADITI NEWS
Uncategorized

जबलपुर उपार्जन केन्द्र पर बेचने लायी गई दो ट्रक धान जब्त

 धान उपार्जन की व्यवस्था का अनैतिक लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस के दल ने ग्राम सिहोदा मुख्य मार्ग पर मजीठा वेयर हाउस के पास उत्तरप्रदेश से लाई गई दो ट्रक धान जप्त की है। सयुंक्त कलेक्टर श्री अरजरिया के मुताबिक जप्त की गई धान यहॉं खरीदी केंद्रों पर विक्रय के लिये लाई गई थी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान ट्रक के चालक फरार हो गये हैं। धान से भरे जब्त किये गये दोनो ट्रकों को भेड़ाघाट पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
पनागर में भी धान से भरे दो ट्रक जब्त :
   संयुक्त कलेक्टर श्री अरजरिया ने बताया कि इसी तरह एक अन्य कार्यवाही में पनागर में भी उत्तरप्रदेश से दो ट्रक में भरकर लाई गई धान को जब्त किया गया है।

Aditi News

Related posts