धान उपार्जन की व्यवस्था का अनैतिक लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस के दल ने ग्राम सिहोदा मुख्य मार्ग पर मजीठा वेयर हाउस के पास उत्तरप्रदेश से लाई गई दो ट्रक धान जप्त की है। सयुंक्त कलेक्टर श्री अरजरिया के मुताबिक जप्त की गई धान यहॉं खरीदी केंद्रों पर विक्रय के लिये लाई गई थी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान ट्रक के चालक फरार हो गये हैं। धान से भरे जब्त किये गये दोनो ट्रकों को भेड़ाघाट पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
पनागर में भी धान से भरे दो ट्रक जब्त :
संयुक्त कलेक्टर श्री अरजरिया ने बताया कि इसी तरह एक अन्य कार्यवाही में पनागर में भी उत्तरप्रदेश से दो ट्रक में भरकर लाई गई धान को जब्त किया गया है।