28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर, कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

जबलपुर।कलेक्टर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी, जीएम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, सहायक यंत्री व ठेकेदार उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ब्लॉकवार एक-एक गांव में जल जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुये प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन की कार्य पूर्णता की तिथि निर्धारित की। अधिकांश ठेकेदारों ने अपने कार्य पूर्णता का समयसीमा दिया है। समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टिड करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ.इलैया राजा ने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण मिशन है अतः इसमें बिल्कुल लापरवाही ना करें। घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य गुणवत्ता के साथ हो। कार्य में जहां कहीं भी परेशानी हो रही है तो राजस्व और पुलिस की टीम से समस्या को सुलझायें। अच्छे इरादे से कार्य करें और समय पर लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाते समय जहां-जहां सड़कों को खोदा गया है। उसे तत्काल सुधार करें। यदि ठेकेदार सड़क सुधार नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग सड़कों का सुधार कर पैसा ठेकेदारों से वसूल करें। उन्होंने कहा कि बिजली, बिल भुगतान, सड़क सुधार आदि जो भी समस्या है उसका निराकरण करें। साथ ही कहा कि कार्य की डेली प्रगति रिपोर्ट लें और समस्याओं को सुलझायें। इस दौरान कार्य में लापरवाही पर दो सब इंजीनियर के एक-एक सप्ताह के वेतन राजसात करने के साथ ही ईपीएचई को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़क सुधार से संबंधित कोई भी प्रकरण पेंडिंग न रहे। यदि पेंडेंसी रहती है तो संबंधित अधिकारी के निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि यदि टीम फील्ड में न हो तो उनके बिल का भुगतान न किया जाये। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को विभाग प्राथमिकता से करें।

यूडीसी के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने मध्यप्रदेश अर्बन डवल्पमेंट कार्पोरेशन की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय निकायों में शीघ्र पेयजल सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर ए.के. नंदा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि भेड़ाघाट, पाटन, मझौली, कटंगी व सिहोरा में पेयजल सुनिश्चित करें। इसके लिए देखें कि क्या-क्या समस्या है उसे तत्परता से निराकरण करें। यूडीसी नगरीय निकायों में पेयजल सुनिश्चित करने के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार मैनपॉवर लगायें और कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी।

Aditi News

Related posts