कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर निजी चिकित्सालय के संचालकों की बैठक आज अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल संचालकों को अपने चिकित्सालय में ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट (ऑक्सीजन प्लांट) लगाने निर्देशित किया गया।
बैठक में सभी प्रमुख निजी चिकित्सालयों के संचालकों के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय, निजी चिकित्सालय नोडल डॉ विभोर हजारी, एपीडिओमोलॉजिस्ट डॉ अमृता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।