मोटर सायकिल के हैण्डिल में टंगा बैग जिसमे नगद 2 लाख 20 हजार रूपये रखे थे चुराने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश
जबलपुर।थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि आज दिनंाक 19-9-22 की दोपहर लगभग 3 बजे सुरेश कुमार पटैल उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम नुनियकला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कास्तकारी करता है आज वह अपनी मोटर सायकल से घर से एसबीआई बैंक पनागर जाकर कृषि दवाई एवं घरेलू खर्च के लिये 2 लाख 20 हजार रूपये अपने केसीसी बैंक अकाउण्ट से निकाला था एवं रूपये अपने पीले रंग के बैग जिसमें चौधरी कृषि केन्द्र सिंगौद लिखा है में रखा था उसी बैग में केसीसी पास बुक, 1 पासबुक एवं चैक बुक रखकर बैग मोटर सायकल के हेण्डल में टांगकर बैंक से निकला ओैर दोपहर लगभग 12-20 बजे भानू चौरसिया के पान के ठेला के सामने मोटर सायकल खड़ी कर दिया, मोटर सायकल के वायें तरफ हेंडल में थैला टंगा था , वह पान खाने भानू चौरसिया के पान ठेला में पहुॅचा और पान खाकर वापस मोटर सायकिल के पास आया तो देखा कि थैला मोटर सायकिल में नहीं था कोई अज्ञात चोर मोटर सायकिल के हैण्डिल में टंगा बैग जिसमे नगद 2 लाख 20 हजार रूपये एंव पास बुकें रखी थी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगालते हुये पतासाजी की जा रही है।