जबलपुर जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के सहकारिता व लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन का निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवथाओं को देखा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री अजय विश्नोई ने कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे कारगर उपायों के बारे में जानकारी देकर अस्पताल का भ्रमण भी कराया तथा चिकित्सकीय उपकरण और आवश्यकता के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में संक्रमण के दौरान उक्त अस्पतालों में भर्ती मरीज व वहां से ठीक होने वाले मरीजों के बारे में जानकारी देकर उनकी प्रासंगिकता को बताया। साथ ही वहां की व्यवस्थाओं के अपडेशन में शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि व जनसहभागिता का अहम योगदान को भी दिखाया साथ ही टेलीमेडीशन सेंटर का अवलोकन भी किया गया। मंत्री श्री भदौरिया व विधायक श्री विश्नोई ने प्राथमिक स्वास्थ्य कटंगी में कोविड मरीजों के लिए 8 बिस्तर सुनिशिचित कर कोविड वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया।