20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
हैल्थ

जबलपुर ,मध्य प्रदेश की सीपी पैरा फुटबॉल दिव्यांग टीम खेल हेतु दिल्ली को हुई रवाना

मध्य प्रदेश की सीपी पैरा फुटबॉल दिव्यांग टीम खेल हेतु दिल्ली को हुई रवाना

जबलपुर । मध्य प्रदेश में सीपी पैरा फुटबॉल टीम को जबलपुर में स्पेशल ओलंपिक मध्य प्रदेश के चेयरमैन श्री दीपांकर बैनर्जी चेयरमेन एरिया डायरेक्टर ने सम्मान कर टीम को आशीर्वाद दिया एवं कमलेश रजक मीडिया प्रभारी सीपी पैरा ओलंपिक अमन सद्भावना समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने टीम को पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया टीम में सद्दाम खान निसार खान सादवेग भरत शर्मा प्रदीप कुमार अतुल जयसवाल साहिल सिंह मध्य प्रदेश फुटबॉल सचिव एवं कोच मुजीब खान सचिव इकराम खान सचिन प्रजापति देवेंद्र सोनी संजय रजक उत्तमराव ने टीम को आशीर्वाद दिया एवं दिल्ली के लिए खेल हेतु रवाना किया एवं शुभकामनाएं दी।

Aditi News

Related posts