29.1 C
Bhopal
September 26, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, मलहना घाट पर हिरन नदी से अवैध रूप से निकाली गई दो ट्रेक्टर रेत जप्त

जबलपुर। रेत के अवैध उत्खनन को रोकने आज तहसीलदार मझौली द्वारा ग्राम मलहना स्थित हिरन नदी के घाट का औचक निरीक्षण कर दो ट्रेक्टर रेत मय टैक्टर ट्राली के जप्त की गई।
    तहसीलदार मझौली श्यामनंदन चंदेले के अनुसार निरीक्षण के दौरान पूछताछ करने पर बताया गया कि पौंडा राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत ग्राम मलहना स्थित हिरन नदी के घाट से सिहोरा के किसी टूटू पांडे द्वारा रेत निकाली जा रही थी। उन्होंने बताया कि रेत से भरे जप्त किये गये ट्रेक्टर में एक ग्राम मलहना के ही राजेन्द्र पटैल का। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेक्टर को गोसलपुर पुलिस थाना के सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

Related posts