23.4 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, संजीवनी नगर एवं अधारताल क्षेत्र में हुई 3 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा,चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं तांबे बर्तन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त

संजीवनी नगर एवं अधारताल क्षेत्र में हुई 3 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा,चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं तांबे बर्तन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त

थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 241/23 एवं 248/23 धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार आरोपी-

1-गुल्ली उर्फ अरूण बेन पिता मनोहर बेन उम्र 28 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला गोरखपुर

2-ं बादशाह चौहान पिता जगमोहन उम्र 25 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला गोरखपुर

थाना अधारताल के अपराध क्रमंाक 752/23 धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार आरोपी-

किशन उर्फ गन्नू बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारताल

*जप्ती-* सोने की 1 चेन, 5 मंगलसूत्र, 4 अंगूठी, 1 जोड झुमकी, 2 लौंग, चांदी की 7 जोडी पायल, 15 जोडी बिछिया, तांबे की छोटी प्लेट, चम्मच, कटोरी, 5 छोटे-बडे लोटे, तथा 1 वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमत 5 लाख रूपये का जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा 3 नकबजनों से चुराये हुये 5 लाख रूपये कीमती जेवर एवं अन्य सामान जप्त किये गये है।

थाना संजीवनी नगर घटना क्रमंाक- 1 थाना संजीवनी नगर में दिनॉक 21-7-23 को सुरेश कुमार भोज उम्र 65 वर्ष निवासी महाबीर नगर परसवाडा रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह रिटायर्ड शिक्षक है। दिनांक 18/07/23 को शाम 07-30 बजे अपने घर के दरवाजे एवं सामने का मेन गेट का ताला लगाकर उज्जैन महाकाल के दर्शन् करने हेतु गया था दिनाक 20/07/23 को पडोसी द्वारा सूचना दी गई कि आपके छत का दरवाजा खुला हुआ दिख रहा है। जानकारी मिलने पर दिनांक 21/07/23 को सुबह 04-30 बजे अपने पत्नि सहित घर आकर देखा तो सामने मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला एवं सेंट्रल लाक तथा गोदरेज आलमारी का भी लाक टूटा हुआ था, लाकर में रखे सोने का मंगलसूत्र, लाकेट, चेन, अंगूठी 03 नग, झुमकी, चांदी की 03 जोडी लच्छेदार पायल, बिछिया 03 जोडी चांदी की, पायल चांदी की छोटी वाली 03 जोडी, चांदी के सिक्के 04 नग एवं नगदी 25 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 241/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

थाना संजीवनी नगर घटना क्रमंाक- 2 थाना संजीवनीनगर में दिनांक 27-7-23 को यशवंत तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी परसवाड़ा धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पंचायत विभाग मे सचिव के पद पर नौकरी करता किराये से परसवाड़ा में रहता है, दिनांक 17/07/2023 के शाम 7 बजे घर का ताला बंद करके अपने पैतृक गांव ग्राम सुनाचर गया हुआ था दिनांक 27/07/2023 को सुबह 10-30 बजे वापस आया देखा कि घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा घर का सामान बिखरा हुआ था घर का सामान चैक करने पर तांबे के 2 बड़े लोटे, 3 छोटी लुटिया, तांबे के 3 गिलास पूजा वाले एवं 11 छोटी बड़ी प्लेट चम्मच, पीतल की करछुरी, लोटा, कटोरी कांसा के , एक वीवो कंपनी का मोबाइल जुमला कीमती लगभग 25 हजार रुपये के गायब थे कोई अज्ञात चोर दरबाजे का कुदा तोड़कर दिनांक 17/07/23 के शाम 7 बजे से दिनांक 27/07/23 के 10-30 के बीच घर मे घुसकर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 248/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना संजीवनी नगर में नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गुल्ली उर्फ अरूण बेन उम्र 28 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला गोरखपुर एवं बादशाह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला गोरखपुर के कब्जे से 44 नग नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा जाकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 328 भा.द.वि. धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी गुल्ली उर्फ अरूण बेन थाना संजीवनी नगर एवं गोरखपुर में नकबजनी के मामलो में पकड़ा जा चुका था, थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं के सम्बंध में अरूण बेन से सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी बादशाह चौहान के साथ मिलकर थाना संजीवनी नगर अंतर्गत परसवाडा धनवंतरी नगर में 2 नकबजनी की घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने की 1 चेन, 3 मंगलसूत्र, 3 अंगूठी, 2 लौंग, 1 जोड झुमकी, चांदी की 4 जोडी पायल, 10 जोडी बिछिया, तांबे की छोटी प्लेट, चम्मच, कटोरी, 5 छोटे-बडे लोटे, तथा 1 वीवो कम्पनी का मोबाईल जप्त करते हुये उपरोक्त दोनों नकबजनी के प्रकरणों में भी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है।

 

इसी प्रकार थाना अधारताल घटना – थाना अधारताल मेें दिनंाक 17-6-23 की दोपहर लगभग 2-30 बजे श्रीमती मोना ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनंाक 16-6-23 की रात लगभग 8 बजे वह अपने परिवार के साथ अपनी भाभी के यहां रांझी गयी थी एवं रात अधिक होने के कारण भाभी के यहां ही रूक गयी थी आज सुवह लगभग 10 बजे अपने घर आकर देखी सामने का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारी में रखे सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, चांदी की 3 जोड़ी पायल, चांदी की बिछिया कुल कीमती लगभग 1 लाख रूपये का कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सुहागी स्थित हनुमानजी के मंदिर के पास दबिश देते हुये किशन उर्फ गन्नू बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारताल को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की जिसने लगभग डेढ माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड कालोनी एक सूने मकान का ताला तोडकर सोने चंादी के जेवर चुराना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, चांदी की 3 जोड़ी पायल, चांदी की बिछिया कुल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:– नकबजनी का खुलासा करते हुये चुराये हुये 5 लाख रूपये कीमती जेवर एवं अन्य सामान जप्त करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री के.के. ब्रम्हे, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर श्री सतीष झारिया, उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, आरक्षक रजनीश, राहुल, राजकुमार, जितेन्द्र क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल रंजीत यादव, प्रदीप तेकाम तथा थाना अधारताल के उप निरीक्षक रामकिशोर राजभर, अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक राजेश केवट, महेश कहार, अनिल शर्मा की सरहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts