जबलपुर के चरगवा थाने के अंतर्गत मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद 30-35 खेतिहर मजदूर जख्मी हो गए हैं। सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया है। यह हादसा चरगवां इलाके में हुआ है। घायलों की स्थिति अब अस्पताल में ठीक है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।दरअसल, सभी मजदूर कोहला से शाहपुरा मटर तोड़ने जा रहे थे। इसी बीच घुघरी के पास मालवाहक मिनी ट्रक पलट गया। मिनी ट्रक में सवार करीब 30 से 35 मजदूर बुरी तरह घायल हो गएष सभी घायलों को स्थानीय लोगों और चरगवां थाना पुलिस ने मेडिकल अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल किसी भी मजदूर के गंभीर रूप से घायल होने या खतरे में होने की कोई खबर नहीं है।वहीं गाड़ी का मालिक मल्लू राय है। दुर्घटना होते ही ड्राइवर के साथ मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन की कलई भी खुल गई है। अस्पताल में घायल लोगों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं थे। ऐसे में कुछ पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों ने खुद ही मजदूरों को कंधे पर लाद कर अस्पताल में पहुंचाया है।
