जबलपुर। सक्षम जबलपुर एवं दिव्यांग संघर्ष समिति जबलपुर ने
दी पुलवामा मैं आज ही के दिन 14 फरवरी को हुए सैनिक शहीदों को श्रद्धांजलि दी । आज एकता चौक पर एकत्रित होकर पुलवामा में सीआरपीएफ के 44 सैनिक शहीदों को कैंडल जलाकर दिव्यांगों और सक्षम सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके पराक्रम को स्मरण किया गया इस अवसर पर सक्षम के अध्यक्ष पवन जैन भाग्यश्री सचिव अरविंद गुप्ता संतोष जैन संदीप अग्रवाल सुनील जैन ज्योति परांजपे उमा श्रीवास्तव दिव्यांग संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सोनी संजय चक्रवर्ती संतोष शुक्ला भीष्म सिंह राजपूत संजय सिंह संकल्प दुबे रितिक यादव आदि उपस्थित थे।
