20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,3 नकबजन गिरफ्तार, थाना ग्वारीघाट अंतर्गत हुई 4 चोरियों का खुलासा, चुराये हुये सोने, चांदी के जेवर तथा नल शॉवर एवं वॉसर आदि कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त*

3 नकबजन गिरफ्तार, थाना ग्वारीघाट अंतर्गत हुई 4 चोरियों का खुलासा, चुराये हुये सोने, चांदी के जेवर तथा नल शॉवर एवं वॉसर आदि कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त

थाना ग्वारीघाट के अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी
(01) अपराध क्रमांक 39/2022 धारा 457,380 भादवि. ( 01 सोने की चैन, 01 सोने की अॅगूठी )
(02) अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 457,380 भादवि. ( 02 मंगलसूत्र, 01 अॅगूठी, 01 चूडा, 01 पायल )
(03) अपराध क्रमांक 260/2022 धारा 457,380 भदवि. ( 01 चैन ,01 अॅगूठी, चॉदी के पायल, बिछिया )
(04) अपराध क्रमांक 376/2022 धारा 457,380 भादवि. ( हिंद वेयर कंपनी के नल )

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
(01) सचिन यादव पिता गोरेलाल यादव,उम्र 18 वर्ष निवासी छुई खदान, थाना गोरखपुर
(02) कमलेश यादव पिता मिट्ठू लाल यादव उम्र 41 वर्ष निवासी रामपुर थाना गोरखपुर
(03) सनी ठाकुर पिता उमाशंकर ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी मुरधैया सिंधी की दुकान के सामने दुर्गानगर ग्वारीघाट

*जप्ती -* सोने के जेवर वजनी करीब 30 ग्राम, चॉदी के जेवर वजनी 200 ग्राम, हिंद वेयर कंपनी के 15 नग शॉवर एवं वॉसर नल कुल कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त।

घटना क्रमांक -1 थाना ग्वारीघाट मंे दिनांक 6-2-22 को काजल सेन उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर बेन मोहल्ला गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी उसके जीजा अमन सिंह आहूजा जो नर्मदा हिल्स अवधपुरी कालोनी में रहते है अपने घर में ताला लगाकर बाहर गये है दिनंाक 5/6-2-22 की दरम्यिानी रात कोई अज्ञात चोर उसके जीजा अमन सिंह आहूजा के घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 20 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक -2 थाना ग्वारीघाट में दिनंाक 20-5-22 को श्रीमती प्रतिमा ठाकुर उम्र 53 वर्ष निवासी जयभीमनगर ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12-5-22 को घर में लॉक लगाकर परिवार सहित शादी में देवरी सागर गयी थी, दिनंाक 19-5-22 को दोपहर में वापस आयी देखी घर में सामान बिखरा पड़ा था आलमारी टूटी हुयी थी, घर में रखे नगद रूपये तथा सोने का मंगलसूत्र, 2 अंगूठी 2 जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का चूड़ा, सूने मकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर193/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक – 3 थाना ग्वारीघाट में दिनांक 8-7-22 को श्रीकांत पवार उम्र 68 वर्ष निवासी भीमनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 3-7-22 की रात 8 बजे रिश्तेदार की शादी में पत्नी के साथ रायुपर गया था दिनॉक 8-7-22 को घर वापस आया एवं गेट का ताला खोलकर अंदर पहुॅचे देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के ताले का कुंदा उखड़ा था सोने की 1 चैन, 1 अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया, नगदी रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर चोर कर ले गया है। रिपोर्ट पर 193/2022 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक – 4 थाना ग्वारीघाट में दिनांक 13-9-22 को शिशिर राजपाल उम्र 41 वर्ष निवासी रतन नगर थाना गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कन्सट्रक्शन का काम करता है। गुरू अर्जुनदेव कालोनी ग्वारीघाट स्थित प्लाट में मकान निर्माण का कार्य पूणर््ा हो चुका है उक्त मकान में ताला लगा था। दिंनाक 11-9-22 की रात लगभग 11 बजे से दिनंाक 12-9-22 की सुवह लगभग 4 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर सूने मकान के सामने की खिड़की की ग्रिल का कुछ हिस्सा तोडकर अंदर प्रवेश कर उसके मकान के चार बाथरूम के कुल 4 मिक्चर, 4 वाश वेसिन के नल, 4 अन्य नल कुल कीमती लगभग 25 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 376/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा पूर्व में पकडे गये संदेही नकबजन सनी ठाकुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो सनी ठाकुर ने अपने साथी सचिन यादव, कमलेश यादव के साथ मिलकर थाना ग्वारीघाट अंतर्गत दिनॉक 5/6-2-2022 की दरम्यिानी रात में अवधपुरी कालोनी में एवं माह मई में जय भीमनगर में सूने मकानों का ताला तोडकर तथा माह जुलाई में दरवाजे का ताला कुंदा उखाडकर एवं 11/12-9-22 को गुरू अर्जुनदेव कालोनी स्थित मकान से नल चुराना स्वीकार किया,। आरोपी सचिन यादव एवं कमलेश यादव को अभिरक्षा मे लेते हुये तीनों आरोपियों की निशादेही चुराये हुये सोने के 2 मंगलसूत्र, 2 चेन, 3 अंगूठी, चांदी का 1 चूडा, तथा पायले एवं बिछिया तथा हिंद वेयर कंपनी के 15 नग नल शॉवर एवं वॉसर नल कुल कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के जप्त करते हुये तीनों आरोपियों केा उपरोक्त चारों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका – 3 नकबजनो को गिरफ्तार कर 4 चोरियों का खुलासा करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेश्वरी चौहान, उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, उप निरीक्षक देवी सिंह तोमर, प्रशांत मानेश्वर, सहायक उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, रणजीत सिंह, प्रधान आरक्षक लखन निषाद, आरक्षक अजय सिंह, मुकेश मसराम, छत्रपाल निषाद, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts