जिला शिक्षा अधिकारी ने किया शालाओं का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी द्वारा क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत चीचली में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं ग्राम कल्याणपुर के पीएम श्री विद्यालय शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्कृष्ट चीचली एवं कल्याणपुर पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य को नियमित कक्षाएं संचालन के निर्देश दिए । इस दौरान कन्या हाईस्कूल चीचली के प्राचार्य द्वारा समस्त गतिविधि एवं कक्षाएं नियमित संचालित किए जाने पर श्री कुर्मी ने प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। निरीक्षण के समय श्री कुर्मी ने शालाओ के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं इस बात पर विशेष जोर दिया कि समस्त स्टाफ का प्रयास रहे कि वार्षिक परीक्षा परिणाम गत सत्र से और बेहतर रहे एवं छात्र छात्राओं की बेहतर उपस्थिति के साथ शासन की समस्त योजनाओ का लाभ उन्हें भलीभांति मिले । निरीक्षण के दौरान उनके साथ देवेश वैद्य, कल्याणपुर में ओमप्रकाश कौरव, उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में भारत ताम्रकार एवं कन्या हाईस्कूल में प्राचार्य सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।