29.1 C
Bhopal
September 26, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

झांझनखेड़ा में प्राथमिक शिक्षक को दी विदाई 

झांझनखेड़ा में प्राथमिक शिक्षक को दी विदाई

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम झांझनखेड़ा के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक लखन सिंह सतारे को शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर शिक्षको ने शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षको ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक एवं संकुल प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे ने अपने उदबोधन में श्री सतारे की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें सेवानिवृत होने की शुभकामनायें दी । कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती अर्चना शुक्ला सहित प्राचार्य रत्नेश विश्वकर्मा, सीएसी प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, उमा आरसे, वंदना कौरव, सुषमा कौरव, ब्रजेश कौरव, अरविंद गुर्जर आदि उपस्थित रहे ।

Related posts