टिमरनी । बाबू जी किराना स्टोर्स के बाजू में, स्टेशन रोड टिमरनी में खाद्य लायसेंस/पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे किराना, फल/ सब्जी विक्रेता, होटल, मिठाई दुकान, आइसक्रीम, चाट ठेला, बर्फ गोला विक्रेता इत्यादि खाद्य कारोबारकर्ताओ ने उपस्थित होकर खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन हेतु आवेदन किये। शिविर में कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरदा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमे एमपी ऑनलाइन, व्यापारी वर्ग टिमरनी का सराहनीय योगदान रहा है।
टिमरनी में खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर का हुआ आयोजन
previous post