15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
हैल्थ

टेकापार की माध्यमिक शाला में समर कैम्प शुरू 

टेकापार की माध्यमिक शाला में समर कैम्प शुरू

गाडरवारा। क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंर्तर्गत ग्राम टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला में प्रधानपाठक श्रीमती सुनीता सोनी के मार्गदर्शन में कक्षा 6 वी के छात्र छात्राओं को विविध गतिविधियां करवाई जा रही है। शिविर में स्वयंसेवक शाइम खान, नीरज कौरव, आजाद धानक एवं अतुल मेहरा द्वारा प्रतिदिन सुबह छात्र छात्राओं को भाषा एवं गणितीय ज्ञान के साथ योगाभ्यास भी कराया जाता है। समर केम्प में प्रतिदिन कमजोर बच्चों से पुस्तक पढ़वाना एवं गणित विषय मे अंक एवं संख्या पहचान आदि गतिविधियां कराई जाती है। शाला की प्रधानपाठक सुनीता सोनी ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार एवं जनशिक्षा केंद्र की बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुसार समर केम्प संचालित किया जा रहा है। कैम्प में प्रतिदिन ग्राम के अनेक छात्र छात्राएँ सहभागिता कर रहे है

Aditi News

Related posts