ADITI NEWS
देशसामाजिक

टैक्टर ट्राली में चोरी की रेत लोडकर ले जाते चालक गिरफ्तार, टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त

टैक्टर ट्राली में चोरी की रेत लोडकर ले जाते चालक गिरफ्तार, टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त

थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि आज दिनंाक 1-4-25 केा मुखबिर से सूचना से मिली कि ग्राम देवरी में लाल रंग के बिना नम्बर की टेªक्टर ट्राली में रेत चोरी कर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम देवरी स्कूल के पास दबिश दी गई जहां बिना नम्बर का महिन्द्रा कम्पनी का टेªक्टर जिसमें लगी ट्राली में रेत भरी हुयी थी जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम करण चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी रमखिरिया थाना मझगवा बताया, टेªक्टर ट्राली से रेत परिवहन के संबंध मे पूछताछ करने पर अंकित गुप्ता निवासी आलगोड़ा के कहने पर ग्राम देवरी से रेत भरकर आर्डर पर बेचने के लिये लेकर जाना बताया, अंकित गुप्ता की तलाश आलगोड़ा में की जो नहीं मिला, आरोपी ट्रेक्टर चालक के कब्जे से टेªक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 49 बीएनएस तथा धारा 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177, 130(3)/177 एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- टेªक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त करने में उप निरीक्षक मीनू मरकाम, आरक्षक दूधनाथ चौधरी, राहुल पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts